नई दिल्ली: केंद्रीय पत्तन, पोतपरिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शनिवार को गोवा में मरमुगाओ बंदरगाह पर नदी क्रूज सेवाओं की शुरुआत की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस सेवा से पर्यटकों को गोवा की संस्कृति और इतिहास को जानने का पूरा अवसर मिलेगा। जल्दी ही एफआरपी डबल डेक नौकाओं के साथ सभी प्रस्तावित मार्गों पर तुरंत सेवाएं शुरू होंगी। उन्होंने कहा कि गोवा में नदी और द्वीप पर्यटन में नए आयामों का पता लगाया जा रहा है, जिसका अभी तक दोहन नहीं हुआ है और यह गोवा में इस तरह के एक अनछुए उद्यम का अनुभव करने का एक अनूठा अवसर होगा।
इस मौके पर सर्बानंद सोनोवाल क्रूज टर्मिनल बर्थ सहित बंदरगाह के परिचालन क्षेत्रों का भी दौरा किया। यहां अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रूज टर्मिनल स्थापित करने का प्रस्ताव है। यहां के साउथ वेस्ट पोर्ट लिमिटेड (एसडब्ल्यूपीएल) और अदानी मोरमुगाओ पोर्ट ट्रस्ट प्राइवेट द्वारा संचालित पीपीपी टर्मिनल का भी निरीक्षण किया गया। इस मौके पर मंत्री ने हितधारकों और स्थानीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक भी की।