रोटरी क्लब ऑफ बेलूर बाल विकास केंद्र का सांस्कृतिक कार्यक्रम

कोलकाता : रोटरी क्लब ऑफ बेलूर बाल विकास केंद्र के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रधान अतिथि हावड़ा सिटी पुलिस के कमिश्नर प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आज बच्चों की प्रस्तुति के पीछे अध्यापकों एवं अभिभावकों के अभिनव प्रयास है से मैं अभिभूत हूं। आज की प्रस्तुति से मुझे विशेष अनुभूति हुई है। समाज इन बच्चो की समस्या के प्रति अभी पूरी तरह जागरूक नहीं हो पाया है। बाल दिवस पर सभी बच्चों को बधाई देते हुए उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने हावड़ा पुलिस की ओर से बच्चों को अनुदान दिया एवं भविष्य में सभी प्रकार के सहयोग का भी आश्वासन दिया।

केन्द्र की ओर से कोषाध्यक्ष किशन कुमार केजरीवाल ने श्री त्रिपाठी का अंगवस्त्रम एवं पुष्पगुच्छ से सम्मान किया। विकास बाल विकास केंद्र के चेयरमैन शिवकुमार लोहिया ने केंद्र के कार्यक्रमों के विषय में प्रकाश डालते हुए बताया कि केंद्र पिछले 23 वर्षों से समाज के ज्वलंत एवं उपेक्षित समस्या के समाधान के प्रति सजगता से अपना योगदान देता आ रहा है। केंद्र के प्रयास से सैकड़ों परिवार लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने अभिभावकों एवं अध्यापकों की अहम भूमिका का उल्लेख किया।

रमेश तिवाड़ी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। हावड़ा सिटी पुलिस की एसीपी सुभन्विता, रोटरी क्लब की ओर से अध्यक्ष अमिताभ मोहन, राधा-कृष्ण बूबना, नरेंद्र प्रसाद गुप्ता, शशि सेठ, मनोज अग्रवाल प्रशांत महेश्वरी, संदीप कुमार चौरडिया आदि केन्द्र की ओर से पूर्णिमा दे चैताली आदक, निवेदिता मोहन,मीनू सेठ आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *