कोलकाता : पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में सीवी आनंद बोस बुधवार को शपथ लेंगे। उनके नाम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। बुधवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए बोस मंगलवार की रात कोलकाता पहुंचेंगे।
जानकारी के अनुसार कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव बुधवार को राजभवन में आनंद बोस को शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में कार्यकारी राज्यपाल ला गणेशन, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्य विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी, विपक्ष के राज्य नेता शुभेंदु अधिकारी और राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य उपस्थित रहेंगे। समारोह में प्रदेश के कई सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे। सभी महत्वपूर्ण विभागों के सचिव भी होंगे।
इससे पहले बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में नामांकित होने के बाद सीवी आनंद बोस ने राज्य के नाम अपना एक संदेश जारी किया था। उन्होंने बंगाल को महान राज्य बताते हुए कहा था, ‘राज्यपाल का पद को कोई बड़ा पद नहीं बल्कि यह राज्य के लोगों के विकास के लिए खुद को समर्पित करने का अवसर है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक सम्मानित और निर्वाचित मुख्यमंत्री के रूप में देखता हूं। मैं खुले मन से उनके साथ निष्पक्ष होकर काम करूंगा।’