बांकुड़ा : बांकुड़ा शहर के छह नंबर वार्ड के एक मकान में गुरुवार देर रात जबरदस्त सिलेंडर विस्फोट के बाद आग लग गई। इस घटना में एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई जबकि तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों की पहचान निताई पाल और रीना पाल के रूप में हुई है। वे बांकुड़ा जिला अंतर्गत वार्ड नंबर छह के निवासी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, उन्होंने रोज की तरह खाना खाया और सो गए। पड़ोसियों ने मध्यरात्रि में विस्फोट की आवाज सुनी। इसके बाद उन्होंने देखा कि मकान में आग लग गई है। सबसे पहले अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। पड़ोसी भी बचाव कार्य में शामिल हो गए। फुलेश्वरी पाल ने छत से कूदकर दो झुलसी लड़कियों की जान बचाई। अग्निशमन कर्मी पहुंचे और युद्ध स्तर पर आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। इस घटना में कुल पांच लोग झुलस गए। अस्पताल ले जाने से पहले ही दो लोगों की मौत हो गई। शेष तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं। आग की तेज लपटों के कारण दो मंजिला मकान का एक हिस्सा ढह गया। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि घर की पहली मंजिल पर टोटो चार्जिंग पॉइंट था। उस चार्जिंग पॉइंट से शॉर्ट सर्किट के कारण एसी मशीन में आग लग गई। उस आग से एक के बाद एक सिलेंडर फटने लगे और मकान का एक हिस्सा ढह गया।