दार्जिलिंग : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चेतावनी के बाद दार्जिलिंग बंद को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार को बिनय तमांग ने 23 फरवरी को आहूत 12 घंटे का पहाड़ बंद स्थगित रखने की घोषणा की। बिनय तमांग ने कहा कि कल से माध्यमिक परीक्षा शुरू हो रही है। लिहाजा विद्यार्थियों के हित में गुरुवार को बंद को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य विधानसभा में सोमवार को पारित बंगाल विभाजन विरोधी प्रस्ताव के खिलाफ पहाड़ पर बिनय तमांग सहित जीटीए के नौ सदस्यों ने गुरुवार यानी कल सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक बंद का आह्वान किया था। इस पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ी चेतवानी दी थी। मुख्यमंत्री ने पहाड़ बंद करने पर प्रशासन को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।