सिलीगुड़ी : कोलकाता से सिलीगुड़ी लौटे जीटीए के पूर्व चेयरमैन तथा तृणमूल कांग्रेस नेता बिनय तमांग ने कहा कि अलग राज्य नहीं बल्कि दार्जिलिंग का विकास उनका मुख्य लक्ष्य है।
दरअसल, दो दिन पहले ही बिनय तमांग तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं। तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद तमांग कोलकाता से ट्रेन से एनजेपी स्टेशन पहुंचे। यहां उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए तमांग ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य दार्जिलिंग के लोगों का विकास करना है, तृणमूल कांग्रेस में रहकर वे पहाड़ का विकास कर सकते हैं।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तीन बार दार्जिलिंग की जनता ने सांसद दिया है, लेकिन उनको गोरखालैंड के नाम पर भाजपा ने लॉलीपॉप थमा दिया। भाजपा ने पहाड़ की जनता के साथ धोखा किया है, जिसका जवाब आने वाले चुनाव में जनता देने को तैयार है।