Kolkata – आम जनता के साथ वाहन चालक भी करें ट्रैफिक नियमों का पालन : डीसी ट्रैफिक

ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कोलकाता : कोलकाता पुलिस के डीसी (ट्रैफिक) वाईएस जगन्नाथराव ने कहा कि जनता के साथ-साथ ड्राइवरों को भी यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और सड़क सुरक्षा उपायों में मदद करनी चाहिए। वह शनिवार को कलकत्ता के साथ संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता पर कंसर्न फॉर कलकत्ता द्वारा आयोजित एक सेमिनार में बोल रहे थे।

जगन्नाथराव ने कहा कि पुलिस इस तथ्य के बावजूद सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है कि कलकत्ता में केवल सात प्रतिशत सड़क जगह है। असिस्टेंट कमिश्नर (ट्रैफिक) देवाशीष घोष ने बताया कि यातायात जागरूकता अभियान में बसों, टैक्सी, उबर के ड्राइवरों, कंसर्न फॉर कलकत्ता और रोटरी क्लब ऑफ न्यू अलीपुर के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

कंसर्न फॉर कलकत्ता के अध्यक्ष के.एस. अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य जनता और ड्राइवरों को यातायात विनियमन के बारे में जागरूक करना था। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता और संगठन की एडवाइजरी बोर्ड के अध्यक्ष नारायण जैन और नाइजर गणराज्य के मानद वाणिज्य दूत राजेंद्र खंडेलवाल ने भी संबोधित किया।

साउथ ट्रैफिक गार्ड के ओसी नीलेश चौधरी ने जोइता बसु के साथ कार्यक्रम का संचालन किया जबकि रोटेरियन आलोक झुनझुनवाला ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में समीर दत्त, पवन पहाड़िया, अशोक पुरोहित (सचिव), गोपेश्वर अग्रवाल, डीसी चौधरी, शरत झुनझुनवाला, बीएल दुगड़, रमेश महाजन, अन्नपूर्णा मिश्रा भवानी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *