कोलकाता : मृतक किशोर अतनु दे के पिता विश्वनाथ दे ने बागुईआटीकांड पर तृणमूल सांसद सौगत रॉय की टिप्पणी पर कड़ी नाराज़गी जतायी है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें कभी इस बात की खबर नहीं थी कि उनका बेटा नशा करता है और बहुत पैसा खर्च करता है। बेटे को कभी भी खर्चे के लिए मोटी रकम नहीं दी, उनमें देने की क्षमता भी नहीं है। बेटे का कोई बैंक में खाता नहीं था इसलिए वे जानना चाहते हैं कि सौगत रॉय ने किस आधार पर ऐसे शब्द कहे हैं।
दरअसल तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय ने बागुईआटी में अतनु दे और अभिषेक नस्कर की हत्या मामले पर टिप्पणी की, उन्होंने कहा कि पता चला है कि वे लड़के बिगड़ गए थे। इसकी जानकारी उन्हें पुलिस के सूत्रों से मिली। पता चला है कि एंटेन नाम की एक ड्रग होती है, जिसका वे इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा दोनों छात्रों को बाइक खरीदने के लिए 50 हजार रुपये कहां से मिले, यह भी आश्चर्य की बात है। सांसद की इस टिप्पणी पर अतनु के पिता का दावा है कि उन्हें पुलिस से ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है कि उनका बेटा नशा करता था।
विश्वनाथ दे के शब्दों में, “उन्होंने (सौगत रॉय) हमारे दो बेटों (अतनु और अभिषेक चचेरे भाई) के बारे में बहुत कुछ कहा कि लड़के नशा करते थे। हमें भी बताए कि उन्होंने यह सब किससे सुना। या उन्होंने देखा है।’’ विश्वनाथ ने कहा, ‘’फिरहाद हकीम, सुजित बसु, अदिति मुंशी हमारे घर आए थे। तब मैंने यह सब बातें नहीं सुनी! हम दोनों निःसंतान हो गए हैं। हम राजनीति में शामिल नहीं हैं और न ही होना चाहते हैं। हम सिर्फ न्याय चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि सौगत बाबू एक वरिष्ठ व्यक्ति हैं, जनप्रतिनिधि हैं, वह अचानक ऐसा कैसे कह सकते हैं ?’’
उल्लेखनीय है कि 22 अगस्त को अतनु दे और उसके चचेरे भाई अभिषेक नस्कर का अपहरण कर अपहरणकर्ता ने अतनु के पिता को मैसेज कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। इसके 14 दिन बाद यानी 6 सितंबर को दोनों किशोरों के शव बरामद होने की सूचना घर वालों को मिली थी।