ओडिशा रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 288 हुई

कोलकाता : ओडिशा के बहनागा बाजार स्टेशन के पास भीषणतम रेल दुर्घटना में अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है।रेलवे की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य पूरा हो गया है।

रेलवे की ओर से शनिवार शाम जारी बयान में बताया गया है कि शनिवार दोपहर तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है। इसके अलावा 56 लोगों की हालत गंभीर है और 747 अन्य लोग घायल अवस्था में अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। घायलों को गोपालपुर, खंतापाड़ा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है।

शनिवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लिया। उनके साथ केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार और मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद हैं। रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव मौके पर हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौके पर पहुंचीं।

रेलवे ने पहले ही रेल दुर्घटना में मरने वालों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के इलाज के लिए दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। कम घायलों को 50 हजार रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *