दिल्ली पुलिस ने ममता बनर्जी के सोशल मीडिया पोस्ट को बताया ‘फर्जी’, सौमेंदु अधिकारी ने की शिकायत

कोलकाता : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद गहरा गया है। पूर्व मेदिनीपुर के कांथी से भाजपा सांसद और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी ने दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम शााखा में ममता बनर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ने एक फर्जी और भड़काऊ वीडियो साझा कर दिल्ली पुलिस की छवि धूमिल करने की कोशिश की है।

शिकायत में सौमेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी ने रविवार को अपने आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें दावा किया गया कि दिल्ली पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से आए एक प्रवासी परिवार की महिला और उसके बच्चे के साथ मारपीट की है। सौमेंदु ने आरोप लगाया कि यह वीडियो पूरी तरह झूठा और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला है।

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को ममता बनर्जी के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया। पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने कहा, “हमारी जांच में सामने आया है कि यह वीडियो पूरी तरह से मनगढ़ंत और राजनीतिक मकसद से बनाया गया है। इसे जानबूझकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिल्ली पुलिस की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। मामले की जांच अभी जारी है।”

सौमेंदु अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह की फर्जी और साम्प्रदायिक भावना को भड़काने वाली सामग्री का प्रसार कानून व्यवस्था को कमजोर करता है और अंतरराज्यीय व साम्प्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाता है।

दिल्ली पुलिस की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद भाजपा आईटी सेल प्रमुख और पश्चिम बंगाल के केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने भी ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री झूठ फैलाकर देश में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने ममता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *