मालदा : स्पेशल टास्क फ़ोर्स (एसटीएफ) और कालियाचक थाने की पुलिस ने बलियाडांगा इलाके में संयुक्त अभियान चलाकर दो लाख रुपए से अधिक नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम आकाश स्वरूप (25) है। वह दिल्ली के रहने वाला है। आरोपी को मंगलवार को मालदा जिला अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
एसटीएफ से कालियाचक थाने की पुलिस को पता चला कि एक युवक भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से नकली नोट इकट्ठा कर दिल्ली जाने वाला है। सूचना मिलने पर एसटीएफ ने कालियाचक थाने की पुलिस के साथ सोमवार को संयुक्त अभियान चलाकर युवक बलियाडांगा इलाके में पकड़ लिया। जब उसके पास मौजूद बैग की तलाशी लिया तो 500 रुपये के 400 नकली नोट बरामद हुए।
जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। कालियाचक के एसडीपीओ फैसल राजा ने कहा कि एसटीएफ के साथ संयुक्त अभियान चलाकर दिल्ली के रहने वाले एक युवक को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।