कोलकाता : कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश अनुसार राज्य में पंचायत चुनाव की सुरक्षा के लिए और 485 कंपनी केंद्रीय बलों की मांग राज्य चुनाव आयोग ने गुरुवार को की है। अभी तक केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में 315 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती कर दी है। आयोग ने 800 कंपनी केंद्रीय बलों की मांग की थी जिसके बाद गुरुवार को एक बार फिर बाकी 485 कंपनियां जल्द से जल्द भेजने को कहा गया है।
इधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि 12 राज्यों से स्पेशल आर्म्ड पुलिस को केंद्र की ओर से भुगतान करके पश्चिम बंगाल भेजा गया है। इसके अलावा जो बाकी जवान हैं उन्हें भी जल्द भेजा जाएगा। खासतौर पर जो 315 कंपनियां आई हैं उनमें 200 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र बलों की है। इनमें 50 कंपनी सीआरपीएफ की, 60 कंपनी बीएसएफ की, 20 कंपनी आईटीबीपी की, 25 कंपनी एसएसबी की, 20 कंपनी आरपीएफ की है और सीआईएसएफ की 15 कंपनियां हैं। इसके अलावा 12 राज्यों से स्पेशल आर्म्ड फोर्स के जवानों की 115 कंपनियां बंगाल भेजी गई हैं।
उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने राज्य में कम से कम 82 हजार केंद्रीय बलों के जवानों की तैनाती का निर्देश दिया है।