– जयंती के अवसर पर डॉ. आदिनारायण ने की भारत सरकार से माँग
नयी दिल्ली : भारतीय तेलुगु पार्श्व गायक, स्वतंत्रता सेनानी और पद्मश्री घंटासला की जयंती 4 दिसंबर को तेलंगाना और आंध्र भवन में आदिलीला फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. नारायणा देखरेख में मनाई गयी। पॉवरग्रिड, पॉवरगिल्ट, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन और अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स लिमिटेड द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में 8 राज्यों के कई गायकों ने घंटासला को उनके प्रसिद्ध तेलुगू गीतों पर गाकर और नृत्य करके श्रद्धांजलि दी।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय श्रम मंत्रालय की सलाहकार और महिला व बाल कल्याण मंत्रालय के अधीन बाल संरक्षण समूह की सदस्य प्रगना परांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर डॉ. आदिनारायण ने भारत सरकार से घंटासला को भारत रत्न सम्मान देने की मांग की क्योंकि उन्होंने तेलुगु लोगों की सेवा की, और वे स्वतंत्रता सेनानी थे। इससे पहले केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने इस अवसर की अगस्त सभा में भाषण संदेश दिया था। कार्यक्रम में वी गोपाल कृष्ण मूर्ति, वेंकट सोमा शेखर, हेमा सुंदर, च नंद गोपाल, कनक दुर्गा, डी पद्मजा. सत्यवाणी, बीवीएल कुमारी, एम पद्मिनी देवी, के शोभा रानी और अन्य ने उनके गीत गाकर घंटासला को श्रद्धांजलि दी।