कोलकाता : सती प्रथा जैसे कुसंस्कार को ख़त्म करने वाले राजा राममोहन राय की जन्मस्थली राधा नगर गांव को पर्यटन केंद्र बनाने की मांग की गई है। राधा नगर गांव हुगली जिले के ख़ानाकुल के पास है। इस गांव में 22 मई को राजा राममोहन राय की 250 जयंती पर राधानगर पल्ली समिति की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। मंगलवार को कोलकाता प्रेस क्लब में पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए समिति के सचिव वासुदेव बसु ने केंद्र व राज्य सरकार से राधानगर गांव व पास के गांव रघुनाथपुर को पर्यटन केंद्र बनाने की मांग की। उन्होंने बताया कि राजा राममोहन राय के नाम पर डाक टिकट जारी होना चाहिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धार्थ चटर्जी, सौम्यजीत महापात्र, डॉ. परेश दास व दिव्येन्दू चौधरी मौजूद थे।