कलकत्ता : कलकत्ता विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के मौके पर विद्यार्थियों ने स्नातकोत्तर स्तर पर सीट बढ़ाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
सोमवार को कलकत्ता विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस था। इस मौके पर पहुंचे विश्वविद्यालय के उप प्राचार्य की गाड़ी का विद्यार्थियों ने घेराव कर किया। विद्यार्थियों का कहना है कि स्नातकोत्तर स्तर पर ऑनलाइन परीक्षा हो रही है, जिसकी वजह से अधिकतर विद्यार्थियों को अधिक नंबर मिले हैं। लेकिन स्नातकोत्तर स्तर पर सीटें कम होने के कारण छात्रों को प्रवेश के लिए काफी समस्याएं हो रही हैं। छात्र सीटें बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
बताया गया है कि सबसे पहले छात्रों ने विश्वविद्यालय के उपाचार्य के साथ इस मामले को लेकर बातचीत करने की कोशिश की। लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया, जिसकी वजह से छात्रों में रोष पनपा और वे विरोध प्रदर्शन करने लगे। विरोध प्रदर्शन की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची एवं विद्यार्थियों को विरोध प्रदर्शन बंद करने को कहा, लेकिन विद्यार्थी नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने किसी तरह विद्यार्थियों को विद्यालय परिसर से बाहर किया। इसके बाद विद्यार्थियों एवं पुलिस के बीच झड़प हो गई। विद्यार्थियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।