- भवानी भवन में मिला मच्छरों के लार्वा
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता एवं राज्य के कई अन्य जिलों में डेंगू के बढ़ते प्रकोप ने राज्य प्रशासन के लिए चिंता पैदा कर दी है। हर दिन 500 से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं। प्रशासन की ओर से जागरुकता अभियान चलाये जाने के बावजूद कोलकाता में कई जगहों पर डेंगू के मच्छरों के लार्वा पाए जा रहे हैं। राज्य पुलिस के मुख्यालय भवानी भवन में भी मच्छरों के लार्वा पाए गए हैं। इस क्षेत्र में रहने वाले आम लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में नगर निगम के अधिकारियों की ओर से साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता है।
शुक्रवार को इलाके में जाने पर देखा गया कि भवानी भवन परिसर में कई जगह पानी जमा है जिसमें मच्छर के लार्वा पनप रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने कहा कि वे दहशत में हैं। यह कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 74 के अंतर्गत आता है। हालांकि वार्ड नंबर 74 की पार्षद देवलीना बिश्वास से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल खुद डेंगू से संक्रमित हो चुके हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोलकाता में डेंगू की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी चिंता जताई है। इसके साथ ही, दोनों 24 परगना, मुर्शिदाबाद और दार्जिलिंग में भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य तारक सिंह के घर में भी पानी जमा होने का पता चला था। वहां डेंगू के लार्वा भी मिले इसलिए उन्हें नोटिस भेजा गया है। वह टॉलीगंज सर्कुलर रोड के रहने वाले है।
विशेषज्ञों के अनुसार, राज्य में डेंगू -2 की वृद्धि देखी गई है, जो डेंगू के चार प्रकारों में सबसे घातक है। सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता समेत पूरे राज्य में डेंगू के कम से कम 20 फीसदी मरीजों में यह स्ट्रेन पाया गया है।
चिंता इतनी बढ़ गई है कि लोक निर्माण और शहरी विकास विभाग ने राज्य के सभी नगर पालिकाओं और नगर निकायों के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के पूजा अवकाश को रद्द करने का फैसला किया है। राज्य डेंगू के लिए बरती जाने वाली सावधानियों पर नजर रखे हुए है ताकि पूजा के कुछ दिनों में कोई समस्या न हो। घर-घर जाकर निगरानी की जा रही है।