कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कोरोना के साथ डेंगू का संक्रमण भी तेज हो गया है। कोलकाता नगर निगम के सूत्रों ने बताया है कि महानगर के कम से कम 13 वार्डों में मच्छर जनित महामारी का संक्रमण फैला हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग को भी इस बारे में पूरी जानकारी दी गई है। कोलकाता के अलावा उत्तर 24 परगना के भी कई इलाके डेंगू संक्रमण की चपेट में हैं जिसकी वजह से चिंता बढ़ने लगी है।
स्वास्थ्य विभाग के एक सूत्र ने बताया है कि इस साल डेंगू संक्रमण में पिछले वर्ष के मुकाबले सात गुना बढ़ोतरी हुई है। इसे लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सतर्क रहने की सलाह भी दी है। यह भी जानकारी मिली है कि बागुईहाटी और विधाननगर नगर निगम के 10 नंबर वार्ड में भी कुछ लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। वहीं दूसरी और कोलकाता के वार्ड नंबर 6, 26, 53,59, 69, 74, 82, 83, 93, 94, 112, 117 और 121 डेंगू की चपेट में है।
यहां तेज बुखार, बदन दर्द और सर्दी खांसी से पीड़ित लोगों के रक्त के नमूने जांच में संक्रमण की पुष्टि हो रही है जिसके बाद इन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। मूल रूप से कोलकाता के बेलेघाटा आईडी अस्पताल में डेंगू संक्रमण का इलाज हो रहा है। यहां कोरोना संक्रमित लोग पहले से ही भर्ती हैं जिसकी वजह से प्रशासन की चिंता बढ़ी हुई है।