जलपाईगुड़ी : धुपगुड़ी को तीन महीने में महकमा किया जाएगा। 31 दिसंबर से पहले धूपगुड़ी महकमा बनने जा रहा है। तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को धूपगुड़ी में उपचुनाव के लिए प्रचार करते हुए यह बात कही।
इसके अलावा अभिषेक बनर्जी ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने जो वादा किया था उसे निभाया है। दोमोहनी बाजार का नवीनीकरण किया गया है। चाय श्रमिकों की मजदूरी में 250 रुपये की बढ़ोतरी हो रही है। भले ही 2021 में अच्छे परिणाम नहीं मिले, लेकिन धूपगुड़ी में विकास नहीं रुका है।
धूपगुड़ी में हार के बाद भी तृणमूल ने लक्ष्मी भंडार को नहीं रोका है। मैं काम के आधार पर वोट मांगने आया हूं। मंच से अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने कभी भी धूपगुड़ी को महकमा बनाने की मांग नहीं उठाई है। बंगाल में भाजपा हार गई और 100 दिनों तक पैसा रोके रखा है।
उल्लेखनीय है कि धूपगुड़ी में पांच सितंबर को उपचुनाव है। 2016 में इस सीट पर तृणमूल की मिताली राय ने जीत हासिल की थी। 2021 में उन्हें हराकर भाजपा के विष्णुपद राय ने धूपगुड़ी सीट पर कब्जा कर लिया। भाजपा विधायक के निधन के बाद इस सीट पर दोबारा उपचुनाव हो रहा है। इस सीट से तृणमूल उम्मीदवार निर्मल चंद्र राय है।