कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को एक बार फिर जमानत नहीं मिली। सोमवार को उन्हें और इस मामले में गिरफ्तार अन्य छह लोगों को अलीपुर कोर्ट ने और 14 दिनों तक जेल में रखने का आदेश दिया है। चटर्जी ने अपने लिए जमानत की अर्जी लगाई थी लेकिन केंद्रीय एजेंसी के अधिवक्ताओं के तर्क के सामने उनकी एक न चली। कोर्ट ने उन्हें आगामी 28 नवंबर तक प्रेसिडेंसी सेंट्रल जेल में ही रखने का आदेश दिया है।
पार्थ की ओर से न्यायालय में उनके अधिवक्ता सलीम रहमान ने कहा कि पिछले 14 दिनों तक वह जेल में थे लेकिन सीबीआई ने उनसे एक बार भी पूछताछ नहीं की। कोई नई जानकारी सामने नहीं आ रही है। कुछ भी नया नहीं हो रहा। उन्हें बिना वजह जेल में रखा गया है। पार्थ चटर्जी ने पूछा है कि क्या अनंत काल तक वह जेल में ही रहेंगे? हालांकि कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार करते हुए फिलहाल जेल में रखने का आदेश दिया है।
उनके साथ शांति प्रसाद सिन्हा, सुबिरेश भट्टाचार्य, अशोक साहा, प्रसन्न रॉय और प्रदीप सिंह सभी को हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है।
सीबीआई की भूमिका से कोर्ट संतुष्ट नहीं
दूसरी ओर कोर्ट ने सीबीआई की भूमिका को लेकर भी नाराजगी जाहिर की। कोर्ट ने कहा कि सीबीआई को बताना होगा कि और कितने दिनों में जांच को किसी मोड़ पर ले जा सकेंगे? लगातार हिरासत मांग रहे हैं लेकिन जांच की स्थिति जहां की तहां खड़ी है, यह ठीक नहीं है।