बैरकपुर : भतीजे को स्थापित करने के लिए ममता दीदी पुराने नेताओं को बलि का बकरा बना रही हैं। बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने रविवार को गारुलिया में रक्तदान शिविर में शिरकत करने के दौरान तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी। गौरतलब है कि श्रीरामपुर के तृणमूल सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय और तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष के बीच मीडिया और सोशल मीडिया में जुबानी जंग चल रही है। इस बीच श्रीरामपुर में नए सांसद की मांग वाले पोस्टर लगे हुए देखे गए हैं।
शासक दल के बीच आपसी विवाद पर टिप्पणी करते हुए सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि केवल वे (सीएम ममता बनर्जी) अपने भतीजे की राह सुनिश्चित कर रही हैं, जितने पुराने नेता हैं उन्हें दरकिनार कर दिया जा रहा है ताकि भतीजे का कोई विकल्प न रहे। सिंह ने कहा कि यह ममता दीदी की रणनीति है, अगर जमीनी स्तर के नेता इस रणनीति को नहीं समझते हैं, तो पार्थ चटर्जी, सुब्रत बक्शी, सुदीप बनर्जी और कल्याण बनर्जी सभी का भाग्य एक जैसा होगा।
उल्लेखनीय है कि मदन मित्रा की बहू ने फेसबुक लाइव पर आकर मित्रा पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस संबंध में सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि मदन मित्रा के चरित्र के बारे में सभी जानते हैं और पियाली के बारे में भी सभी जानते हैं।
इस रक्तदान शिविर के प्रमुख आयोजनकर्ता बीजेपी की राज्य समिति के युवा मोर्चा के सदस्य और विवेक वाहिनी के नेता कुंदन सिंह थे। इस दिन 75 रक्तदाताओं ने रक्तदान किये। सांसद के अलावा रक्तदान शिविर में बैरकपुर सांगठनिक जिला अध्यक्ष संदीप बनर्जी, विजय मुखर्जी, सायंतन सान्याल, प्रभात चौधरी, बिट्टू जायसवाल समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे।