कोलकाता : खड़गपुर सदर विधायक हिरन चटर्जी के भारतीय जनता पार्टी के व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ने की खबरों के बीच पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
गुरुवार को घोष ने दावा किया कि बैठक में बुलाने के बाद भी हिरन चटर्जी बैठकों में शामिल नहीं होते हैं और न ही पार्टी की किसी रैली में हिस्सा लेते हैं। उन्हें पहले भी कई बार पार्टी वर्क के लिए बुलाया जा चुका है, लेकिन वह नहीं आते हैं।
हिरन चटर्जी के व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ने के सवाल पर घोष ने कहा कि मैं इन ग्रुप में विश्वास नहीं करता, जिन्होंने ग्रुप बनाया है, वह देखेंगे, उन्हें पता होगा। संगठन के प्रभारी लोग मामले को देखेंगे। लोगों ने मुझे जिताया है, इसलिए मुझे लोगों के साथ रहना होगा। कुछ लोग ग्रुप छोड़ देंगे तो क्या किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद विधायक हिरन ने खड़गपुर में कई विकास कार्य किए हैं। भाजपा नेता दिलीप घोष और हिरन किसी बात पर एकमत नहीं होने की अटकलें हैं। बुधवार को व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ने के बाद हिरन ने राज्य भाजपा नेतृत्व के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया था। हिरन का आरोप है कि उनके कोलकाता में रहते हुए दिलीप घोष के निर्देश पर खड़गपुर में जानबूझकर बैठक की। भाजपा विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने गुस्से में व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ दिया।