अनीस हत्याकांड पर दिलीप घोष ने कहा : एसआईटी जांच पर किसी को भरोसा नहीं

Dilip Ghosh

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित छात्र नेता अनीस खान हत्याकांड को लेकर पिछले एक सप्ताह से राजनीतिक सरगर्मी तेज है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने एक बार फिर राज्य प्रशासन पर सवाल उठाए और राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) पर किसी का भरोसा नहीं होने की बात कही है।

शनिवार को न्यूटाउन के इको पार्क में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे दिलीप घोष ने कहा कि एसआईटी के ऊपर किसी को भी भरोसा नहीं है, राज्य प्रशासन भलीभांति जानता है कि एसआईटी जांच एक बहाना है और किसी भी तरह से अपराधियों को बचाने की कोशिश हो रही है। साधारण लोग एक तरफ से सत्तारूढ़ पार्टी के गुंडे और दूसरी ओर से प्रशासन से प्रताड़ित हो रहे हैं। राज्य भर में रोज कितनी ही हत्याएं होती हैं लेकिन पुलिस एफआईआर तक दर्ज नहीं करती। ममता सरकार की इच्छा ही नहीं है कि अपराधियों को सजा मिले। जब पुलिस खुद ही अपराधी है तो वह अपने ही दूसरे साथी को कैसे सजा देगी।

उन्होंने कहा कि बड़े पदों पर बैठे लोग अपराध कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि आखिर जिले के एसपी को अभी तक क्यों नहीं हटाया गया। एक सप्ताह से अधिक का समय बीत गया है और अभी भी असली अपराधी कानून के दायरे से बाहर हैं। दिलीप घोष ने कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव के समय कूचबिहार में केंद्रीय बलों ने मतदान केंद्र की सुरक्षा के लिए गोली चलाई थी। उस समय घटना की रिपोर्ट स्थानीय एसपी ने ममता सरकार की मर्जी के मुताबिक नहीं बनाई इसलिए उन्हें पद से हटा दिया गया। लेकिन इतनी बड़ी घटना हो गई, हावड़ा के एसपी अपने पद पर बने हुए हैं। यहां तक कि उनके खिलाफ जांच तक नहीं हुई। जब तक एसपी को नहीं हटाया जाएगा और उच्चस्तरीय जांच नहीं होगी तब तक न्याय नहीं मिलेगा।

मामले में एक होमगार्ड और सिविक पुलिस वाले की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए दिलीप घोष ने कहा कि सिविक वॉलिंटियर और कॉन्स्टेबल को बलि का बकरा बनाया जा रहा है, जो असली अपराधी हैं उन्हें पकड़ना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *