कोलकाता : कोलकाता की बालीगंज विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना में भारी बढ़त हासिल कर चुके तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो पर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि हम लोगों ने सोचा था कि बाबुल सुप्रियो यहां से पूर्व विधायक सुब्रत मुखर्जी का रिकॉर्ड तोड़ सकेंगे लेकिन अफसोस कि वह उससे कोसों दूर हैं।
यहां से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार केया घोष तीसरे नंबर पर चली गई हैं। इस बारे में जब दिलीप घोष से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने अच्छी लड़ाई लड़ी है। जिस तरह से वोटिंग हुई थी वह सबने देखा था। स्वच्छ मतदान का माहौल नहीं था। अधिकतर मतदाता घरों से नहीं निकल सके और केवल 40 फ़ीसदी लोगों ने वोट किया। लोग उन्हें उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार नहीं कर सके थे इसीलिए अधिकतर लोगों ने वोट नहीं दिया। आसनसोल संसदीय सीट पर भी बड़े अंतर से जीत की ओर बढ़ रही तृणमूल की दोहरी कामयाबी के बारे में पूछे जाने पर दिलीप ने कहा कि जीत अभी स्पष्ट नहीं हुई है, अभी आंकड़े आने में वक्त बाकी है।