कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई के निशाने पर आए तृणमूल विधायक और प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने तंज कसा है। बुधवार की सुबह न्यूटाउन के इको पार्क में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि मानिक भट्टाचार्य एक बार अंदर जाएंगे तो फिर उनको बाहर आने का रास्ता नहीं मिलेगा।
इसके पहले उन्होंने सीबीआई पर तृणमूल नेताओं से सांठगांठ का आरोप लगाया था। इस संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि सीबीआई को पूरी तरह से मैनेज किया जा सकता है। यह कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक बड़ी एजेंसी है। अगर एक अधिकारी को कोई मैनेज कर लेगा तो दूसरे अधिकारी कार्रवाई करेंगे, लेकिन कार्रवाई तो होकर रहेगी। मानिक भट्टाचार्य के खिलाफ कोर्ट के आदेश का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मानिक के खिलाफ जो कार्रवाई सीबीआई कर रहा है, वह काफी सोची-समझी और सराहनीय है। शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार में साक्ष्यों को मिटाने के लिए पेशेवर संस्थाओं का इस्तेमाल किया गया है इसलिए समय लग रहा है। लेकिन एक बार जब भी गिरफ्तारी हो जाएगी और अंदर जाएंगे तो फिर बाहर आने का रास्ता नहीं मिलने वाला है। तृणमूल के कई नेता अंदर गए हैं, और भी कई जाएंगे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की ओर इशारा करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि पार्टी के जो शीर्ष पर हैं, वह भी नहीं बचने वाले। सारे एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं, सब एक दूसरे को भ्रष्टाचार में मदद करते रहे हैं और एक दूसरे की सराहना कर लोगों को बरगलाने की कोशिश करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे ही भ्रष्टाचारियों के बलबूते बंगाल की सरकार बनाई गई है, सारे चोर एक साथ हैं और जनता को लूट रहे हैं। लोग यह बात समझ चुके हैं आने वाले वक्त में उन्हें भी समझा देंगे।