कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। न्यूटाउन इको पार्क में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे दिलीप घोष ने कहा कि ममता उत्तर बंगाल जा रही हैं और खबर है कि वे मालबाजार प्रतिमा विसर्जन के दौरान दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगी। उन्होंने पीड़ित परिवारों को वित्तीय मदद दी है लेकिन ऐसी दुर्घटनाएं फिर ना हो यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी उनकी है।
दिलीप घोष ने कहा कि ममता की एक आदत है कि जब किसी की मौत होती है तो वित्तीय मदद देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेती हैं। मौत पर मुआवजे की भिक्षा देकर लोगों को खरीदने की उनकी आदत है। समस्या क्यों हुई उसकी गहराई में कभी नहीं जातीं। वह कभी भी समस्या की तह में जाकर उसके समाधान की कोशिश नहीं करती हैं, उन्हें यह आदत छोड़ देनी चाहिए।
ईस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना के चलते बउबाजार में इमारतों में दरार पड़का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि लोग डर के साए में रह रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री कुछ नहीं करतीं। केवल इसे दोष, उसे दोष देंगी और हो गया। जिन लोगों ने ममता को चुना है उनकी समस्याओं के समाधान की जिम्मेवारी मुख्यमंत्री की है लेकिन दूसरे को दोष देकर भागने वालों में ममता बनर्जी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री आज से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल जा रही हैं। वहां विजयदशमी के दिन प्रतिमा विसर्जन में नदी में डूबे आठ लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगी। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की वित्तीय मदद की घोषणा पहले ही कर दी है।