कोलकाता : 31 मई, 2022 को दिलीप मलिक, उप कमांडेंट, पश्चिम बंगाल सेक्टर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.) को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में हमारे देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा “शौर्य चक्र” पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है। उनके साहस, नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में मातृभूमि के प्रति समर्पण व उनकी बहादुरी ने हमारे देश तथा सी.आर.पी.एफ. का नाम गौरवान्वित किया है।
73वें गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर “शौर्य चक्र” पुरस्कार की घोषणा की गई थी | दिलीप मलिक, उप.कमांडेंट, पश्चिम बंगाल सेक्टर द्वारा 205 कोबरा बटालियन गया में तैनाती के दौरान 25 जुलाई 2019 को बंगला बगीचा, जिला-औरंगाबाद, राज्य-बिहार में ऑपरेशन में 03 कट्टर माओवादियों को मार गिराने में बहादुरी का प्रदर्शन करने के लिए इन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।
भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तथा अन्य सम्माननीय व्यक्तियों ने , दिलीप मलिक, पश्चिम बंगाल सेक्टर, सी0आ0रपी0एफ के उप कमांडेंट को “शौर्य चक्र” पदक प्राप्तकर्ता के रूप में बधाई दी और उनके उज्जल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।