तीनों सेनाओं में तालमेल बढ़ाने के साझा मुद्दों पर किया गया विचार मंथन

नयी दिल्ली : बेहतर भविष्य के लिए तीनों सेनाओं का ​आपसी तालमेल बढ़ाने के लिए गुरुवार को ऐतिहासिक बैठक हुई, जिसमें तीनों सेनाओं के बीच एकता और सहयोग को बढ़ावा दिया गया।​ बैठक में सेना के सूबेदार मेजर गोपा कुमार, वायु सेना के मास्टर वारंट ऑफिसर पीके यादव और नौसेना के मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर प्रथम श्रेणी दिल बहादुर छेत्री ​ने सैनिकों के कल्याण से संबंधित हितों के साझा मुद्दों और तीनों सेनाओं ​की चिंताओं को दूर करने के तरीकों पर चर्चा की।

​बैठक में मुख्य चर्चा अग्निवीरों के अवकाश प्रावधानों, सामने आने वाली समस्याओं और ईसीएचएस प्रतिक्रिया को कारगर बनाने के तरीकों, नई नीतियों के बारे में जागरुकता बढ़ाने के उपायों के साथ-साथ रक्षा यात्रा प्रणाली (डीटीएस) का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के तरीकों पर केंद्रित थी। उन्होंने तीनों सेनाओं के भीतर सर्वोत्तम प्रथाओं और सैनिकों और परिवारों के कल्याण के लिए उन्हें अपनी-अपनी सेवा में शामिल करने के उपायों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

बैठक में तय किया गया कि उठाये गए मुद्दों का संबंधित निदेशालयों और शाखाओं से समाधान कराया जाएगा। यह बैठक भारतीय सशस्त्र बलों के भीतर एकजुटता और एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए चल रही प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे राष्ट्र के भीतर एक मजबूत, अधिक एकजुट रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र का मार्ग प्रशस्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *