आद्यापीठ में निर्धन व असहायों में कम्बल व साड़ी वितरण

बंगाल विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने अनाथ बच्चों को दिया आशीष

कोलकाता: दक्षिणेश्वर रामकृष्ण संघ (आद्यापीठ) के संस्थापक श्रीमत अन्नदा ठाकुर की 134 वीं जयंती, 104 वें सिद्धोत्सव और मंदिर की 58वीं स्थापना दिवस पर शनिवार को गरीब, असहाय, निर्धन और दिव्यांगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल और महिलाओं को साड़ी वितरण किए गए।

लगभग पांच हजार महिलाओं को साड़ियां और लगभग पांच हजार लोगों को कंबल प्रदान किए गए। इस दौरान विश्व भातृत्व और सांप्रदायिक सौहार्द विषय पर सेमिनार भी आयोजित किए गए।

सामाजिक दायित्व के इस बड़े सेवामूलक आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी, विधायक निर्मल माझी, कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी, मिली अल अमिन कॉलेज की प्रोफेसर बैशाखी बनर्जी, कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायधीश तपन मुखर्जी, कमरहट्टी नगर पालिका के चेयरमैन गोपाल साहा समेत कई विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

आद्यापीठ के ट्रस्टी व महासचिव ब्रह्मचारी मुराल भाई ने बताया कि आद्यापीठ हमेशा से सामाजिक दायित्व का निर्वहन करता आ रहा है। आठ हजार असहायों में कंबल व साड़ी वितरण उसी कड़ी का हिस्सा है। बांग्लादेश के ढाका के चट्टग्राम में स्थित है आद्यापीठ मंदिर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की घटना पर ब्रह्मचारी मुराल भाई ने कहा कि अभी तक आद्यापीठ मंदिर को उपद्रियों ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।

वहां के आद्यापीठ मंदिर से मुसलमान भी जुड़े हुए हैं। वैसे भी आद्यापीठ सर्वधर्म का प्रतीक है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने आद्यापीठ के अनाथों और विद्यार्थियों को खूब मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी और बच्चों को आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *