कोलकाता : महानगर में 12 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में आरोपित एक मशहूर अस्पताल के डॉक्टर को कोलकाता पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है। मंगलवार को कोलकाता पुलिस ने बताया कि कोलकाता स्कूल आफ ट्रॉपिकल मेडिसिन में डॉक्टर उत्तम कुमार ने भुवनेश्वर की एक कंपनी में निवेश के नाम पर ट्रॉपिकल मेडिसिन के अन्य डॉक्टरों से 12 करोड़ रुपये लिए थे। उन्हें उच्च ब्याज के साथ लौटाने का वादा किया था लेकिन वह किसी के रुपये लौटा नहीं पाया। इसके बाद कोलकाता पुलिस के पास उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने जांच के बाद डॉक्टर उत्तम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित डॉक्टर को स्थानीय संबंधित कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने डॉक्टर को रिमांड पर लिया है। इसके पहले अगस्त महीने में भी एक वरिष्ठ डॉक्टर को 24 लाख रुपये की ठगी के आरोप में सॉल्टलेक से गिरफ्तार किया गया था।