कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को अलीपुर कोर्ट परिसर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में कोर्ट की भूमिका पर सवाल खड़ा किया था। तब उन्होंने कहा था कि न्यायिक फैसला लिया जाना चाहिए। लोगों के नौकरी क्यों खत्म की जा रही है? जिन्होंने गलतियां की हैं उन्हें दोबारा मौका दिया ही जाना चाहिए। अब उनके इस बयान को कोर्ट की अवमानना बताते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विकास रंजन भट्टाचार्य ने कलकत्ता हाईकोर्ट का ध्यानाकर्षण किया है। बुधवार को उन्होंने मुख्यमंत्री के इस बयान को अदालत की अवमानना करार देते हुए कोर्ट में आवेदन की अनुमति मांगी। न्यायमूर्ति टी. एस. शिलवज्ञानम और हिरणमय भट्टाचार्य के खंडपीठ ने इसे स्वीकार कर लिया है।
विकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा कि ममता बनर्जी का बयान न केवल न्याय व्यवस्था पर सवाल है बल्कि कोर्ट को चुनौती भी है। इसका स्वत: संज्ञान लेकर अदालत की अवमानना के संबंध में कार्रवाई होनी चाहिए।