कोलकाता : मगराहाट में दोहरे हत्याकांड के मामले में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को पश्चिम बंगाल पुलिस ने आगाह किया है।
पुलिस की ओर से ट्वीट कर कहा गया है, “मगराहाट की घटना की जमीनी स्तर पर निगरानी वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं, यह रुपये के लेन-देन को लेकर हुए विवाद का अपराध था।
The incident of Mograhat is being supervised by senior officers on ground. It was a crime of monetary dispute. Citizens are requested to show utmost restraint while posting on social media, spreading fake news not only disturbs social harmony it makes you liable to prosecution.
— West Bengal Police (@WBPolice) April 9, 2022
नागरिकों से अनुरोध है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय अत्यधिक संयम दिखाएं, फर्जी खबरें फैलाने से न केवल सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है बल्कि आप पर मुकदमा चलाया जा सकता है।”