कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तारी के बावजूद लंबे समय से एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कालीघाट वाले काकू उर्फ सुजय कृष्ण भद्र को लेकर केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय कार्रवाई की तैयारी में है। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि राजकीय एसएसकेएम अस्पताल के अधीक्षक के खिलाफ कानूनी कदम उठाने की तैयारी की जा रही है।
हाई कोर्ट ने 31 दिसंबर तक शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार की जांच पूरी करने का आदेश दिया है लेकिन मुख्य आरोपितों में से एक कालीघाट वाले काकू राजकीय एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती हैं। चार महीना पहले ही उनका ऑपरेशन हो जाने के बावजूद अस्पताल की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है।
पिछले हफ्ते जब ईडी के अधिकारी उनकी आवाज के नमूने लेने के लिए पहुंचे तो अस्पताल की ओर से उन्हें आईसीयू में भर्ती कर दिया गया और कह दिया गया कि उनकी हालत गंभीर है। अब नियमित तौर पर अस्पताल की ओर से हेल्थ बुलेटिन जारी किया जा रहा है जिसमें उनकी सेहत स्थिर बताई जा रही है। केंद्रीय एजेंसी ने इसके खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट का रुख करने का मन बनाया है। एक अधिकारी ने कहा कि एसएसकेएम अस्पताल के सुपर फर्जी रिपोर्ट दे रहे हैं। उनके खिलाफ कानूनी कदम उठाने की तैयारी की जा रही है।
इधर अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख दीपांकर मुखर्जी ने कहा है कि कालीघाट वाले काकू की सेहत स्थिर है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है लेकिन बहुत दिनों तक नहीं रखा जाएगा। जैसी उनकी स्थिति होगी उसके मुताबिक कदम उठाया जाएगा।