कोलकाता/झांसी : विश्वविद्यालय/महाविद्यालय के हिन्दी प्राध्यापकों, साहित्यकारों एवं हिन्दी अधिकारियों के राष्ट्रीय संगठन भारतीय हिन्दी परिषद, प्रयागराज के 47वें अधिवेशन में कोलकाता के वरिष्ठ साहित्यकार एवं प्राध्यापक डॉ. प्रेम शंकर त्रिपाठी को प्रो. कल्याणमल लोढ़ा सम्मान प्रदान किया जाएगा।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी में आगामी 29 नवम्बर से 1 दिसंबर तक आयोजित इस अधिवेशन में हिन्दी भाषा और साहित्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जिन अन्य विद्वानों को सम्मानित किया जाएगा, वे हैं – लखनऊ के प्रो. सूर्य प्रसाद दीक्षित (डॉ. धीरेन्द्र वर्मा सम्मान), हरदा (म. प्र.) के प्रो. श्रीराम परिहार (आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी सम्मान), मुरादाबाद के प्रो. महेश दिवाकर (प्रो. देवेन्द्रनाथ शर्मा सम्मान), केरल के प्रो. ए. अच्युतन (प्रो. राम कुमार वर्मा सम्मान), गोरखपुर के प्रो. सदानंद गुप्त (आचार्य नन्ददुलारे वाजपेई सम्मान), कोच्चि के प्रो. एन जी देवकी (प्रो. मलिक मोहम्मद सम्मान), जम्मू की प्रो.परमेश्वरी शर्मा (प्रो. रमेश कुमार शर्मा सम्मान) एवं नई दिल्ली के प्रो. बालेंदु दधीचि ( डॉ. हरिमोहन सम्मान)।
यह जानकारी परिषद के अध्यक्ष प्रो. पवन अग्रवाल एवं प्रधानमंत्री प्रो. योगेंद्र प्रताप सिंह ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. मुन्ना तिवारी ने बताया कि इस तीन दिवसीय अधिवेशन में ‘भारतीय ज्ञान परम्परा और हिन्दी’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भी आयोजन होगा।