आलिया यूनिवर्सिटी छात्र मौत मामले में घातक कार का चालक गिरफ्तार

कोलकाता : सड़क दुर्घटना में न्यूटाउन स्थित आलिया यूनिवर्सिटी के छात्र शकील अहमद की मौत मामले में पुलिस ने घातक कार के चालक धर दबोचा है। गिरफ्तार चालक का नाम प्रतीन खाड़ा है। सूत्रों के मुताबिक जिस कंपनी के नाम पर कार रजिस्टर्ड है, प्रतीन खाड़ा उस कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर है। वह कार चला रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने उसे सोमवार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की थी। लंबी पूछताछ के बाद देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने न्यूटाउन थाने से सटे एक पुल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसके बाद ही घातक कार का पता चला। सोमवार की दोपहर अजयनगर के पास कार मिली। कार को वहां के एक शोरूम में सर्विस के लिए लाया गया था। हालांकि उस वक्त कार का ड्राइवर कोई और था। पुलिस ने उससे पूछताछ की। उससे मिली की सूचना के आधार पर पुलिस ने आखिरकार प्रतीन खाड़ा को गिरफ्तार कर लिया।

उल्लेखनीय है कि आलिया यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र शकील अहमद नए साल की पूर्व संध्या पर जब छात्रावास से बाहर निकला तो एक अनियंत्रित कार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। छात्र की मौत से गुस्साए विश्वविद्यालय के छात्रों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जोरदार आंदोलन किया। अब अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद छात्र उसे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *