कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े व व्यस्त स्टेशन में से सियालदह स्टेशन के पास दो लोकल ट्रेनों की टक्कर मामले में कारशेड की ओर जाने वाली लोकल ट्रेन के ड्राइवर को निलंबित कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक की गलती से ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई।
पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सिग्नलिंग सिस्टम या रूट रिले इंटरलॉकिंग में कोई समस्या नहीं थी। कारशेड जाने वाली ट्रेन का ड्राइवर बिना सिग्नल माने ही आगे बढ़ गया। इसी वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल उस चालक को निलंबित कर दिया गया है।
यह हादसा बुधवार की सुबह करीब 11:55 बजे हुआ था। रानाघाट के लिए एक अप लोकल ट्रेन और एक ट्रेन कारशेड के लिए सियालदह स्टेशन से रवाना हो रही थी। इसी दौरान कारशेड की ओर जा रही ट्रेन की रानाघाट जाने वाली लोकल ट्रेन से टक्कर हो गई। घटना में रानाघाट जा रही ट्रेन के चालक का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि राहत की बात यह है कि दोनों ट्रेनों की गति धीमी होने के चलते कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी। सभी यात्री और चालक सुरक्षित हैं। इस दुर्घटना के कारण सियालदह मंडल में ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। 18 ट्रेनें रद्द की गयीं। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।