कोलकाता : राज्य के प्रत्येक व्यक्ति तक घर बैठे सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई ममता बनर्जी सरकार की महात्वाकांक्षी दुआरे सरकार योजना का दूसरा चरण शनिवार से शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा के मुताबिक एक अप्रैल से एक बार फिर पूरे राज्य में दुआरे सरकार योजना का क्रियान्व्यन किया जा रहा है। इसके तहत राज्य के प्रत्येक जिले के प्रत्येक बूथ यानी मंडल स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक राज्य सरकार की ओर से कैंपिंग की जाएगी। 20 अप्रैल तक चलने वाली इस योजना के तहत घर-घर सरकारी परियोजनाओं का लाभ लोगों को दिया जाएगा।
राज्य सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि दो नई परियोजनाओं के साथ ही 33 सरकारी परियोजनाओं का लाभ इस कैंपेन के जरिए लोगों को मुहैया कराया जाएगा। शुरुआती दस दिनों तक लोगों के आवेदन लिए जाएंगे और बाकी के दस दिनों तक आवेदन के मुताबिक परिसेवाएं लोगों को मिलेंगी। इसके लिए 44 आईएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके जरिए लोगों को राशन कार्ड, स्वास्थ्य साथी कार्ड, कृषक बंधु योजना, युवाश्री समेत अन्य योजनाओं का लाभ राज्य के लोगों को मिलेगा।
दरअसल वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने दुआरे सरकार परियोजना की शुरुआत की थी। ममता बनर्जी का दावा है कि पहले चरण में राज्य भर में कम से कम 9 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिला है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की आबादी करीब 10 करोड़ है।