हुगली : हुगली जिले के डानकुनी में कथित अवैध वसूली को लेकर पुलिस और ट्रक चालकों के बीच विवाद होने की खबर है। आरोप है डानकुनी टोल प्लाजा के पास पुलिस ने पैसे न देने पर एक ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी। घायल ट्रक चालक अनीश खान को श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल लेकर जाया गया। इस घटना के कारण ट्रक चालकों ने डानकुनी टोल प्लाजा के पास गाड़ियां खड़ी कर दी। जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटों जाम लगा रहा।
पीड़ित ट्रक चालक अनीश खान का आरोप है कि शुक्रवार की सुबह जब वह अपनी गाड़ी में मशीन लादकर हरियाणा से कोलकाता की तरफ जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें डानकुनी टोल प्लाजा के पास रोक लिया और उनसे पैसे मांगे। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया तो पुलिस ने उनके साथ मारपीट की। इस घटना का अन्य चालकों ने विरोध किया और उन्होंने सड़क पर अपनी गाड़ी खड़ी कर दी।
घटना की खबर सुनकर डानकुनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और परिस्थिति को काबू करने की कोशिश में जुट गई। पुलिस ने मारपीट की आरोपों का खंडन किया और कहा कि ट्रक चालक ने सिग्नल तोड़ा था और भागने की कोशिश कर रहा था। इसलिए मौके पर होमगार्ड के जवान ने गाड़ी रोक कर गाड़ी के कागजात देखना चाहा।
उल्लेखनीय है कि डानकुनी टोल प्लाजा चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के इलाके में है। लेकिन यहां की ट्रैफिक व्यवस्था हुगली जिला पुलिस (ग्रामीण) के हाथों में है। हुगली जिला पुलिस ग्रामीण के अधीक्षक अमनदीप ने बताया एक ट्रक चालक ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा था और वह भागने की कोशिश कर रहा था। मौके पर तैनात जवान ने जब गाड़ी रोक कर गाड़ी के कागजात देखना चाहा तो गाड़ी में मौजूद लोगों ने उसी पर हमला कर दिया। खबर पाकर पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। तब तक हमला करने वालों में से तीन लोग फरार हो चुके थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।