हावड़ा : सोमवार की सुबह एक यात्री बस सड़क हादसे का शिकार हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस करीब 60 सवारियों को लेकर हावड़ा आ रही थी। रास्ते में एक मालवाहक डंपर ने यात्री बस को सामने से टक्कर मार दी। इससे बस पलट गई। शुरुआती तौर पर बताया जा रहा है कि चलती बस के पलटने से करीब 15 यात्री घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हादसा पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना अंतर्गत चांदपुर क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े 7 बजे हुआ। हादसा देख स्थानीय निवासी आगे आए और बचाव कार्य में जुट गए। खबर मिलते ही दासपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय सूत्रों के अनुसार घटना के बाद लॉरी का चालक फरार हो गया।
घटना के बारे में बस चालक गोपाल सामंत ने बताया कि मैं बस चला रहा था। पेट्रोल पंप से निकल रहे डंपर ने बस को टक्कर मार दी। मेरे हाथों में चोट आयी है। बस में 60 लोग सवार थे। बस ग्वालतोड़ से हावड़ा जा रही थी। बस हादसे में घायल शिक्षिका शर्मिष्ठा ने आरोप लगाया कि हादसा लापरवाही से ड्राइविंग के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि बस बहुत तेज गति से चल रही थी। अचानक डंपर ने टक्कर मार दी। पूरी बस पलट गई।