दुर्गा पूजा समितियों को मिलेगा 85 हजार रुपये का अनुदान : ममता बनर्जी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा कमिटियों के लिए सरकारी अनुदान बढ़ाने की घोषणा की है। इसके अलावा, बिजली बिल में भी बड़ी राहत दी गई है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को यह घोषणा नेताजी इंडोर स्टेडियम में राज्य प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों और कोलकाता पुलिस के अधिकारियों के साथ पूजा कमेटियों की बैठक के दौरान की।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस वर्ष दुर्गा पूजा के लिए 43 हजार से अधिक पूजा कमिटियों को 85 हजार रुपये प्रति कमिटी को अनुदान देने की घोषणा की। पिछले वर्ष यह अनुदान 70 हजार रुपये था। ममता बनर्जी ने यह भी घोषणा की कि अगले साल 2025 से यह अनुदान बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री के मुताबिक, इस साल 43 हजार दुर्गा पूजा कमेटियों को राजकोष से करीब‌ 365.5 करोड रुपये की धनराशि अनुदान के तौर पर दी जाएगी।

बिजली बिल में छूट

मुख्यमंत्री ने बिजली बिल में भी बड़ी छूट की घोषणा की है। इस वर्ष पूजा कमिटियों को बिजली बिल में 75 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। पिछले वर्ष यह छूट 66 प्रतिशत थी, जबकि 2022 में यह छूट 60 प्रतिशत थी। यह छूट राज्य के बिजली वितरण बोर्ड और सीईएससी के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

पिछले वर्ष, 2023 में, ममता बनर्जी ने पूजा कमिटियों को 70,000 रुपये का अनुदान दिया था। 2022 में यह अनुदान 60,000 रुपये था। इस प्रकार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार दुर्गा पूजा कमिटियों का समर्थन बढ़ा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वर्ष नौ अक्टूबर को षष्ठी है और 15 अक्टूबर को कोलकाता में प्रतिमा विसर्जन का कार्निवाल होगा। जिलों में कार्निवाल की तिथि जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित की जाएगी।

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का यह कदम राज्य के सांस्कृतिक और धार्मिक माहौल को और भी समृद्ध बनाएगा। हालांकि सीएम की इस घोषणा को लेकर हर साल उन पर दुर्गा पूजा कमेटियों को अनुदान के बहाने हिंदू तुष्टीकरण के आरोप भी लगते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *