कोलकाता : पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा वैसे तो विश्वविख्यात है लेकिन इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में राजपथ पर भी इसकी झांकी देखने को मिलेगी। पश्चिम बंगाल सरकार ने इसका प्रस्ताव दिया है जिसे केंद्रीय गृह और संस्कृति विभाग ने स्वीकृति दे दी है।
राज्य सूचना और संस्कृति विभाग के सूत्रों ने बताया है कि महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए इस बार गणतंत्र दिवस परेड में दुर्गा पूजा की झांकी प्रस्तुत की जाएगी। वर्ष 2021 के दिसंबर महीने में ही यूनेस्को ने दुर्गापूजा को हेरिटेज घोषित किया है। इस वजह से पिछले साल काफी धूमधाम से पश्चिम बंगाल में दुर्गापूजा का त्यौहार मनाया गया था। इसके बाद इस साल पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से दुर्गापूजा को झांकी के तौर पर राजपथ पर प्रस्तुत करने की अनुमति मांगी गई थी जिसे केंद्र ने सहमति दे दी है। इसके पहले वर्ष 2022 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित झांकी प्रस्तुत करने की इच्छा पश्चिम बंगाल सरकार ने जाहिर की थी लेकिन अनुमति नहीं मिली थी। इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखी आपत्ति जताई थी।