कोलकाता : महानगर के नीमतला श्मशान घाट पर सोमवार की देर रात परिजन के अंतिम संस्कार के दौरान नदी किनारे सेल्फी लेते समय 6 लोग नदी में बह गये। स्थानीय लोगों की तत्परता से उनमें से 3 को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि 3 लोग अभी लापता हैं। मंगलवार को इनकी तलाश में गोताखोरों की टीम उतारी गई है।
सूत्रों के अनुसार बेलेघाटा में एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए कई लोग नीमतला श्मशान घाट पर आए थे। रात के समय जब अंतिम संस्कार हो रहा था, तभी उनमें से 6 युवक गंगा घाट पर बैठकर सेल्फी ले रहे थे। इस बीच नदी में उठे ज्वार की वजह से जलस्तर बढ़ने लगा। यह देखकर अन्य लोगों ने उन युवकों को वहां से हटने को कहा। बाद में युवक घाट की सीढियों पर खड़े होकर सेल्फी लेने में मग्न हो गए। इस बीच नदी में उठी तेज लहरें उन सभी को बहा कर ले गई। स्थानीय लोगों के त्वरित प्रयास से तीन लोगों को तो तुरंत ही बचा लिया गया, जबकि अन्य तीन लोग नदी के तेज प्रवाह में बहकर डूब गए। तेज लहरें होने की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका। सूचना पर मौके पर पहुंची कोलकाता पुलिस की गोताखोर टीम ने नदी में डूबे लोगों की तलाश शुरू की लेकिन लापता युवकों का कोई पता नहीं चला।मंगलवार की सुबह एक बार फिर पानी में लापता युवकों की तलाश शुरू की गई है।
उल्लेखनीय है कि विजयादशमी के दिन जलपाईगुड़ी जिले के माल बाजार में इसी तरह से प्रतिमा विसर्जन के दौरान अचानक नदी में बाढ़ आने की वजह से 2 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी।