अंकारा : भूकंप से तबाही की मार झेल रहे तुर्क़ी में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए । शनिवार को मध्य तुर्क़ी क्षेत्र में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। यूरोपीय भू-मध्यसागरीय सीस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार भूकंप 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर था। ताजा भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
उल्लेखनीय है कि तुर्क़ी और सीरिया में बीते दिनों आए भूकंप से मरने वालों का आँकड़ा 45000 पार कर गया है। अकेले तुर्क़ी में करीब 2,64,000 अपार्टमेंट जमींदोज हो चुके हैं। इनमें रहने वाले लाखों लोगों में से हज़ारों लोग मारे गए हैं, हज़ारों घायल हैं या सैकड़ों लापता हैं। लाखों लोगों की जान तो बच गई है लेकिन उनका सब कुछ खत्म हो गया है। वे बेघरवार होकर भीषण ठंड में मामूली सुविधाओं के सहारे दिन काट रहे हैं।