ईस्ट वेस्ट मेट्रो दुर्घटना : पीड़ितों को एक हफ्ते के भीतर भरना होगा मुआवजे का फॉर्म

कोलकाता : कोलकाता के बउबाजार इलाके में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो रेलवे की सुरंग की खुदाई की वजह से जिन इमारतों में दरार पड़ी है वहां के रहने वाले निवासियों को मुआवजे के लिए एक हफ्ते के भीतर फॉर्म भरना होगा। मंगलवार को कोलकाता मेट्रो रेल कारपोरेशन (केएमआरसीएल) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित लोगों को जिस होटल में रखा गया है वहां मुआवजे से संबंधित फॉर्म वितरित किए गए हैं। उन सभी को फॉर्म भरकर एक हफ्ते के भीतर जमा करना होगा। फॉर्म जमा होने के बाद केएमआरसीएल के सहयोग से पुलिस और कोलकाता नगर निगम के अधिकारी दरार के दावे की पुष्टि करेंगे जिसके बाद मुआवजे की राशि दी जाएगी। कम से कम 12 घरों में दरार आई है जिनमें रहने वाले 183 लोगों को होटलों में रखा गया है। बउबाजार के मदन दत्त लेन में इमारतों में पड़ी दरार के बाद फिलहाल सुरंग खुदाई का काम रोक दिया गया है और दिल्ली तथा बेंगलुरु से आने वाले विशेषज्ञों की टीम की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते अचानक 12 घरों में सुरंग खुदाई की वजह से दरार सामने आई थी जिसके बाद लोगों ने मेट्रो के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *