– बैठक के दौरान ममता बनर्जी अलग से कर सकती हैं अमित शाह से मुलाकात
– बैठक में बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा व सिक्किम के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
कोलकाता : राज्य सचिवालय नवान्न में पूर्वी क्षेत्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक आगामी 17 दिसंबर को होगी। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ओडिशा के नवीन पटनायक और सिक्किम के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। बैठक के दौरान ममता बनर्जी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ अलग से मुलाकात हो सकती है। केन्द्रीय गृह मंत्री इस पूर्वी क्षेत्रीय सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उपाध्यक्ष हैं। अगर नीतीश कुमार इस बैठक में शामिल होते हैं तो ऐसा पहली बार होगा, जब भाजपा का साथ छोड़ने के बाद वह केन्द्रीय गृह मंत्री के साथ एक मंच पर होंगे। पूर्वी क्षेत्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शाह से अलग से मुलाकात भी हो सकती है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि इस बैठक के बाद अमित शाह अपनी पार्टी के पदाधिकारियों और नेताओं के साथ अलग से बैठक कर सकते हैं। विधानसभा चुनाव के बाद अमित शाह का यह दूसरा बंगाल दौरा होगा। इसके पहले नवंबर महीने में ही राज्य सचिवालय में समीक्षा बैठक होनी थी लेकिन अमित शाह की व्यस्तता की वजह से इसे टाल दिया गया था।