कोलकाता : स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के जरिए ग्रुप सी और डी में शिक्षकों की नियुक्ति में हुए भ्रष्टाचार के मामले में अब वित्तीय भ्रष्टाचार की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुरू कर दी है। ईडी ने इस बाबत दो प्राथमिकी दर्ज की है। ईडी के एक सूत्र ने बताया है कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बड़े पैमाने पर घूस लिए गए हैं। इसमें सरकारी अधिकारियों के अलावा नेता और मंत्री स्तर पर धनराशि का लेनदेन हुआ है। इसी बाबत प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ शुरू की गई है।
केंद्रीय एजेंसी ने इस संबंध में अब तक पांच लोगों से पूछताछ कर ली है और कई महत्वपूर्ण तथ्य हाथ लगे हैं। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई पहले ही इस मामले की जांच कर रही है। इसमें तत्कालीन शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी सहित उनके सहयोगी रहे कई वरिष्ठ अधिकारी केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर हैं। ग्रुप सी और ग्रुप डी में 1002 ऐसे लोगों की नियुक्ति हुई है, जिन्होंने या तो परीक्षा नहीं दी या पास नहीं हुए। इन सभी को नौकरी से बर्खास्त करने का आदेश हाईकोर्ट ने पहले ही दे दिया है।