कोलकाता : बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में धनशोधन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्य सरगना अनूप मांझी उर्फ लाला और अवैध आय का बंटवारा करने के मुख्य सूत्रधार तृणमूल नेता विनय मिश्रा की संपत्ति कुर्क की है।
सोमवार को बताया कि ईडी ने अभियुक्तों की 9.5 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गयी है जिनमें उनका घर, गाड़ियां और जमीन शामिल हैं। ईडी के सूत्रों ने बताया है कि इसके पहले करीब 3.5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी और अब इस नई कुर्की के साथ यह बढ़कर करीब 13 करोड़ की हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि इस धनशोधन मामले में ईडी तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से भी पूछताछ कर चुका है। अभिषेक के करीबी तृणमूल युवा के महासचिव विनय मिश्र देश छोड़कर फरार हो गए हैं जबकि उसके भाई विकास मिश्रा को ईडी की टीम ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा कोयला तस्करी का सरगना अनूप मांझी उर्फ लाला भी जांच एजेंसियों के हाथ नहीं लगा है। उसकी तलाश में उसके कई कारोबारी मित्रों के घर सीबीआई और ईडी की टीम ने छापेमारी की थी। बताया जा रहा है कि विनय मिश्र दुबई होते हुए प्रशांत महासागर के द्वीप वानतुआ पहुंच गया है और उसने वहां की नागरिकता ले ली है और अपने माता-पिता को भी वहीं ले गया है।