मानिक भट्टाचार्य के 35 बैंक खातों की पड़ताल में जुटा ईडी

कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार तृणमूल विधायक और प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य के 35 बैंक खातों की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को मिली है। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने सोमवार को बताया है कि उनके सभी बैंक खातों में गैरकानूनी लेनदेन हुए हैं। बड़े पैमाने पर धनराशि बीएड कॉलेज और टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के जरिए उसके खाते में भेजी गई है।ईडी के अधिकारियों का अनुमान है कि ये तमाम राशि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के एवज में वसूली गई है।

इन खातों में कहां-कहां से रुपये आए, कहां भेजे गए, किसने भेजे और उसका क्या इस्तेमाल हुआ, इसकी जांच शुरू कर दी गई है। इसके लिए संबंधित बैंकों से संपर्क साधा गया है और खातों में हुई लेनदेन की जानकारी मांगी गई है। इसके अलावा मानिक भट्टाचार्य के करीबी तापस मंडल को आगामी 20 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

ईडी को जानकारी मिली है कि तापस मंडल चार एनजीओ चलाते थे जिनके बैनर तले छह निजी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज भी संचालित हो रहे थे। इन तमाम संस्थानों की गतिविधियां क्या कुछ रही हैं, इसकी जांच में भी ईडी की टीम जुट गई है। इन संस्थानों में क्या होता था, रुपये कहां से आते थे, कहां कहां भेजे जाते थे, कितने लोगों को ट्रेनिंग मिली है, उनमें से कितनों को शिक्षक के तौर पर नौकरी मिली है आदि की सूची बनाई जा रही है। उसी के आधार पर तापस से पूछताछ होगी और मानिक भट्टाचार्य के खिलाफ चार्जशीट भी तैयार की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *