कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद और बांग्ला फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता देव अधिकारी से केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की है।
ईडी ने शुक्रवार को सांसद देव को दिल्ली स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में बुला कर उनसे लगातार पांच घंटे तक पूछताछ की। बताया गया है कि देव के बैंक खातों में कई संदिग्ध लेनदेन के साक्ष्य केंद्रीय एजेंसी को मिले हैं। इसी सिलसिले में उनसे पूछताछ कर उनका बयान लिया गया है। उल्लेखनीय है कि कोयला तस्करी मामले में ईडी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा से पूछताछ की थी।