West Bengal : मंत्री रथिन घोष के यहाँ 19 घंटे तक चला ईडी का छापा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार केस में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल के खाद्य मंत्री रथिन घोष के घर 19 घंटे तक छापा मारा। ईडी की टीम गुरुवार आधी रात खाद्य मंत्री के घर से बाहर निकली।

ईडी के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह मध्यमग्राम स्थित रथिन घोष के घर पर छापा मारा था। इसके अलावा केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने चार नगर पालिकाओं और नौ अन्य लोगों के ठिकानों पर दबिश दी थी। घोष का कहना है ”जो पूछा गया, मैंने सब बता दिया है। ईडी की कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से की गई है।” बताया गया है कि इस दौरान उनके समर्थकों ने ”भाग ईडी भाग” के नारे लगाए।

Advertisement
Advertisement

घोष 2009 से 2020 तक तृणमूल संचालित मध्यमग्राम नगर पालिका के अध्यक्ष थे। कहा जा रहा है कि 2014 से 2018 के बीच नगर पालिकाओं में भर्ती-भ्रष्टाचार हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *