ईडी ने जॉर्ज सोरोस के संगठन ओएसएफ और इससे जुड़े ठिकानों पर की छापेमारी

नयी दिल्ली/बेंगलुरु : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस की संस्था ओपन सोसाइटी फाउंडेशन (ओएसएफ) के बेंगलुरु स्थित कार्यालयों और कई संबद्ध संस्थाओं पर छापेमारी की है। यह छापेमारी विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (फेमा) कानून के उल्लंघन से संबंधित जांच के सिलसिले में की गई है। फिलहाल ईडी ओएसएफ और कुछ अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के परिसरों की तलाशी ले रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि ईडी की तलाशी में ओएसएफ के साथ-साथ विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन भी शामिल हैं। ईडी की यह जांच इस आरोप पर केंद्रित है कि ओएसएफ ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) हासिल करके कई संगठनों को फंडिंग की, जिससे फेमा कानून के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हुआ। ईडी की यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा विनियमन के कथित उल्लंघन की जांच का भी हिस्सा है। हालांकि, अभी तक ईडी की कार्रवाई पर ओएसएफ ने कोई बयान जारी नहीं किया है।

उल्‍लेखनीय है कि हंगरी मूल के अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस और उनके संगठन ओएसएफ पर भारत के हितों के खिलाफ काम करने का आरोप है। अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में भी जॉर्ज सोरोस की भूमिका को लेकर गंभीर सवाल उठे थे। जॉर्ज सोरोस ने साल 1999 में ओएसएफ की शुरुआत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *